Monday, April 18, 2011

DDA Housing Flats Result

डीडीए हाउसिंग स्कीम के ड्रॉ का इंतजार खत्म हुआ। तय होचुका है कि साढ़े लाख आवेदकों में से वे कौन से 16 हजारलकी आवेदक हैं जिनके घर का सपना पूरा हुआ। नतीजे देखनेके लिए यहां क्लिक करें। 

कैसे देखें 
ऊपर के लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ फाइल खुलेगी। सबसे ऊपर Find के बॉक्स के पास बने तीर से फुल सर्च पर जाएं। अब बॉक्स में आवेदक का नाम या फिर आवेदन नंबर डालकर सर्च करें। आप लकी विनर रहे, तो नाम सामने होगा। 

मंगलवार को अखबारों में भी ये नतीजे प्रकाशित होंगे। साल के अंत तक अलॉटमेंट दिया जा सकता है। 

सबसे ज्यादा वन बेड रूम 
यह डीडीए की अब तक की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम है। इसमें 16 हजार से कुछ ज्यादा फ्लैट्स हैं। पहली बार हाउसिंगस्कीम में ही जनता फ्लैट्स को भी शामिल किया गया है। जसौला नसीरपुर द्वारका कोंडली चिल्ला त्रिलोकपुरी ,नरेला और शिवाजी एनक्लेव में जनता फ्लैट हैं। 

कुल 663 जनता फ्लैट्स इस स्कीम में शामिल हैं। पहली बार फर्निश्ड फ्लैट भी स्कीम का हिस्सा हैं। वसंत कुंज में 1285वन बेड रूम , 548 टू बेड रूम और 876 थ्री बेड रूम फ्लैट ऐसे हैं जो फर्निश्ड हैं और ये लिफ्ट से भी जुड़े हैं। मुखर्जी नगरमोतिया खान जसौला सेक्टर -9 ए द्वारका रोहिणी और पीतमपुरा में बहुमंजिले थ्री बेड रूम फ्लैट हैं। ऐसे फ्लैट्सकी संख्या 2311 है। कल्याण विहार वसंत कुंज रोहिणी जहांगीरपुरी पीतमपुरा सराय खलील और नरेला में 51 टूबेड रूम फ्लैट हैं। इस हाउसिंग स्कीम में सबसे ज्यादा वन बेड रूम फ्लैट हैं। वसंत कुंज द्वारका लोकनायक पुरम ,जाफराबाद रोहिणी नरेला द्वारका जसौला कोंडली में कुल मिलाकर 10,125 फ्लैट हैं। इनमें से ज्यादातर फ्लैट मेंकाम पूरा हो चुका है। 

कीमत लाख से 1.12 करोड़ 
फ्लैट की कीमत लाख रुपये से लेकर 1.12 करोड़ रुपये तक है। जनता फ्लैट लाख से लाख रुपये के बीच के हैं।वसंत कुंज के फर्निश्ड फ्लैट 35 लाख से 1.12 करोड़ रुपये के हैं। बहुमंजिले थ्री बेड रूम फ्लैट की कीमत 54 लाख से 85लाख रुपये के बीच है। टू बेड रूम फ्लैट 21 लाख से 39 लाख रुपये और वन बेड रूम फ्लैट 28 लाख से 61 लाख रुपये कीकीमत के हैं। 

वसंत कुंज सहित कई फ्लैट ऐसे भी हैं जहां अभी फिनिशिंग का काम चल रहा है। डीडीए अधिकारी ने बताया कि जबतक फ्लैट अलॉट करने का टाइम आएगा तब तक सब जगह काम पूरा हो 

नोकिया का अन्ना

नोकिया का अन्ना
जी नहीं, हम अन्ना हजारे की बात नहीं कर रहे हैं, यह है नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम सिंबियन का नया वर्जन : अन्ना। नोकिया ने सिंबियन अन्ना पर चलने वाले दो हैंडसेट इंटरनैशनल मार्केट में पेश किए हैं। अन्ना में होमस्क्रीन को कुछ अपग्रेड किया गया है। ई-मेल को ज्यादा अडवांस और स्मार्ट बनाया गया है और इसके अलावा मैप नेविगेशन में भी कुछ सुधार किए गए हैं। इन पर चलने वाले दो हैंडसेट ई-6 और एक्स-7 लाए गए हैं जिनमें से ई-6 स्टील बॉडी की क्वर्टी की-पैड वाला डिवाइस है जबकि एक्स-7 बिना की-पैड वाला पूरी तरह टचस्क्रीन डिवाइस है। ई-6 में 8 मेगापिक्सल कैमरा, डबल लेड फ्लैश, और 8 जीबी की इंटरनल मेमरी जैसे फीचर भी हैं। जानकारों के मुताबिक इसकी कीमत 22,000 रुपये के करीब होगी। एक्स-7 में भी इसी तरह के फीचर दिए गए हैं, इसमें आपको 4 इंच की एमोलेड स्क्रीन और एचडी विडियो फीचर भी मिलते हैं। इसकी कीमत 24,000 रुपये के करीब होने की संभावना है। भारत में ये फोन कब आएंगे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। 

कब आएगा आई फोन 4 
भारत का मोबाइल बाजार भले ही काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन ऐपल को इस पर शायद अब भी पूरा भरोसा नहीं है। यही वजह है कि जब दुनिया में आई फोन 5 को लेकर संभावनाएं लगाई जा रही हैं भारत में आई फोन 4 का ही इंतजार हो रहा है। दो प्रमुख टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों एयरटेल और एयरसेल ने संकेत दिए हैं कि वे जल्द ही ऐपल के इस हैंडसेट को भारत में लाने जा रही हैं लेकिन अभी कोई तारीख तय नहीं हो पाई है, इस जल्दी में एक महीने लगेंगे, दो महीने या कुछ हफ्ते.. इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है। संभावित कीमत के बारे भी स्थिति अस्पष्ट है। इसी तरह आई पैड 2 के अप्रैल में भारत आने की खबर सामने आई थी लेकिन लगता है कि अभी इस बारे में कुछ खास प्लान तैयार नहीं है। हालांकि कुछ भारतीय वेबसाइट्स लोगों के लिए आई पैड 2 लाने का दावा कर रही हैं, लेकिन यहां कीमत में प्रीमियम देना पड़ जाता है। मसलन वेबसाइट्स पर 16 जीबी सिर्फ वाई-फाई वाला मॉडल करीब 35,000 रुपये का पड़ रहा है जबकि 16 जीबी में 3 जी वाला मॉडल 43,490 रुपये का पड़ रहा है।